हमारी जिंदगी

हमारी जिंदगी एक बुलबुले के समान है, चाहे बुलबुला कैसे भी पानी का बना हो उसे फूटना ही पड़ता है।ठीक उसी प्रकार हम जिंदगी मैं चाहे कितने ही गरीब या लखपति बन जाए परंतु एक लास्ट अपन को मिटना ही पड़ता है और हमारे बाद  लोगों के पास बचते हैं तो हमारे जीवन के कुछ अनछुए पहलू और कुछ बातें तो लोगों को प्यार दीजिए और खुद प्रेम प्राप्त कीजिए।
              क्योंकि इस दुनिया में कुछ कुछ देने से ही कुछ प्राप्त किया जा सकता है, क्योंकि यह दुनिया बिना स्वार्थ कुछ नहीं देती। 

Post a Comment

1 Comments

Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)