badlon ke prakar
Hello guysआज मैं आप सब के लिए एक interesting subject पर ये artical लेकर आया हूं। आज मैं आप सब को 'बादलों के प्रकार ' के बारे में बताऊँगा ।
*' बादलों के प्रकार' निम्न प्रकार से है--
*बादल चार प्रकार के होते है-
(1) पक्षाभ बादल
(2) कपासी बादल
(3) स्तरी बादल
(4) वर्षा बादल
*1. पक्षाभ बादल- ये सर्वाधिक ऊचाई (8000से 12000m) पर पाए जाते है।इनसे मौसम प्रायः साफ व आकाश स्वच्छ रहता है तथा वर्षा नही होती है।ये चादर की तरह संपूर्ण आकाश में फेल जाते है।
*2.कपासी बादल-- ये बड़े क्षेत्रो में व काले रंग के होते है, और इस कारण ये सघन एवं भारी होते है ।इनसे भारी बारिश ,ओले व तड़ित झांझा आते है।ये रुई के समान दिखते है और ये (4000से7000 m) तक होते है।इनकी आकृति गोभी के फूल के समान दििखते है।
*3. स्तरी बादल-- ये बादल कोहरे के समान होते है जो सतह के सबसे निकट पाए जाते है।इनकी रचना कई समान परतो से होती है
*4. वर्षा बादल-- ये बादल घने एवं काले होते है।इनकी सघनता के कारण अंधकार तक छा जाता है तथा बरसात इनके कारण आती है।
दोस्तो आपका मेरा artical पढ़ने के लिए धन्यावाद।
Artical By---- riseourlife.blogpost.com
BADLON KE PRAKAR KE BARE ME AUR JANNE KE LIYE IS LINK PAR CLIC KARE----
https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A4%B2
0 Comments