आजम जो कुछ भी है, वह सब कुछ विज्ञान के अविस्मरणीय वरदान के वजह से हैं। हालांकि विज्ञान के क्षेत्र को देखकर इसे परिभाषित करना कठिन काम है, परंतु कुछ व्यक्तियों ने इसे कर दिखाए और सभी परिभाषाओ को मिलाने पर एक परिभाषा निकलकर आती है कि--
" प्रकृति के क्रमबद्ध अध्ययन से अर्जित प्रयोगों के आधार पर पुष्टि कृत व वर्गीकृत ज्ञान को विज्ञान कहते हैं"
यह एक वैश्विक परिभाषा है। विज्ञान की विषय क्षेत्रों के अनुसार इसकी परिभाषा अलग अलग हो सकती है। परंतु जो कुछ भी परिभाषा दी जाएगी वह केवल हवाई बातें होंगी बल्कि प्रयोगो के आधार पर पुष्टि कृत होगी।
विज्ञान को हम केवल किताबों से रिलेटेड मानते हैं, परंतु में एक प्रोफेशनल व्यक्ति की बात ही नहीं कर रहा हूं। मैं एक स्कूली छात्र की बात कर रहा हूं जो केवल अपनी विज्ञान की बुक को ही सब कुछ मानता है और उसी के अनुसार विज्ञान की परिभाषाएं बनाता है परंतु वह किताबें भी उसे कुछ कहना चाहती हैं उसे कुछ बताना चाहती हैं ।जब हम उन किताबों से रूबरू होंगे तो हम पाएंगे कि कि विज्ञान हमारे चारों ओर एक परम मित्र की तरह मौजूद है, बस उसे महसूस करने की आवश्यकता है।
मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आप सब मित्रों का धन्यवाद !🤗
0 Comments