NCERT BOOKS का महत्व ।

हेलो गाइस,
           कैसे है आप सब  ।मैं आपका दोस्त दीपक  फिर हाज़िर हूं अपनी नई पोस्ट लेकर कि NCERT books का महत्व को किस तरह समझे ।आपको इस बारे में इंटरनेट पर कई सारे पोस्ट मिल जाएंगे ।पर  एक स्टूडेंट होने के नाते में आपको ये बताऊंगा की में किस तरह  समझता हूं।

     किताबे पढ़ने का सब का अपना-अपना तरीका होता है।पर किसी चीज़ को अगर दुसरे से अनुभव लेके करे तो उस काम के फैल होने के चांस कम होते है।ncert books हमारे देश की स्टैंडर्ड बुक्स है और उसकी कही गई बातें उसकी न होकर एक राष्ट्रीय टीम की होती है।भले ही उस टीम के विचारो में भिन्नता हो परंतु इन किताबो में उनके विचार एक गहरे सामंजस्य बिठाके लिखे जाते है।
      ये किताबे एक सदाबहार किताबे है यानी इनका पैटर्न समय के हिसाब से  अपडेट होता रहता है परंतु समय के साथ इनके महत्व में जो बढ़ोतरी जो रही है वह aacharajanak है। ये हर प्रतियोगी परीक्षा देने वाले के लिए  महत्वपूर्ण है ।क्योंकि ये किताबे हमे पढ़ाती नही सिखाती है।यह अपने क्रियाकिलपो के माध्यम से हमे अपने सामान्य वातावरण से जोड़ती है।
      यह किताबी हर उस शिक्षित वर्ग के लिए हैं जो सीखने में विश्वास करते हैं माना कि मॉडर्न एज में शिक्षक इन किताबों  को  उस पढतीबपर नहीं पढ़ाते हैं जिन पर यह किताबे टिकी हुई है। ncert किताबे शिक्षित वर्ग को केवल इसलिए नहीं पड़नी चाहिए कि वह हमें अपने एग्जाम में मदद करेगी वरण इसलिए पड़नी चाहिए कि वह हमसे कुछ बातें कर सकेगी। आप मेरी बात को मजाक के रूप में लिए परंतु   मैं सच कह रहा हु की मैं बचपन से इनके बारे में नहीं जनता था। हमारी यह बुक्स चलती थी पर हमें हमारे टीचर सिर्फ पढ़ाते थे सिखाते नहीं।
       
        अपने ncert की विज्ञान की किताब में पहेली बूझो नाम के कार्टून से रुबरु भी होंगे। एक सामान्य टीचर को उनको समझकर पढ़ाना एक  उबाव कार्य लगता है परंतु इन बुक्स  की समझ रखने वाले आप लोग उनको व्यर्थ नहीं समझेंगे हम सबको बचपन में उनका मत्व नही समझ मे नही आया होगा । परंतु जब हमारी बुद्धि विकसित हुई तो  हमें उनका महत्व पता चलता है कि वह उस किताब की प्रस्तावना के जिन पर वह based हैं और वह हममे प्रश्न करने की समझ विकसित करना chate है।
       आप जब ncert बुक्स के प्रारम्भिक पेजो को पढ़ते है तो उसमें पाएंगे कि ncert रटा देने वाली पद्धति पर विश्वास नहीं करता हूं वरन वह विद्यार्थियों में उनकी समझ की शक्ति के विकास को अग्रसित करता है। अगर आप इन किताबों को केवल ratange तो  वह किताबें आपकी दिमाग को केवल सूचना से भरे एक क्रत्रिम मस्तिष्क बना  देगी परंतु उनकोआपने अपने मित्र की तरफ fun  से padha तो आपको एक माता की लगने लगेगी।
   

     दोस्तो आपको मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए धन्याद

Post a Comment

1 Comments

Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)