Father's day पर पापा को दे ये Gift

Father's day

 आज फादर्स डे है और आज हम अपने पापा को कुछ ऐसा गिफ्ट दे जो उनकी अलमारी न पड़ा रहे ,और इससे अपना प्यार प्रकट करे।
      वे गिफ्ट्स बहुत काम के हो सकते है-

रेट्रो ब्लूटूथ आर्टिसन कीबोर्ड

AGO  के इस ब्लूटूथ की बोर्ड को ओल्ड स्कूल टाइपराइटर जैसा लुक दिया गया है किसके नीचे मेकेनिकल स्विच  लगे हुए हैं।जेनुइन लेदर और लकड़ी की टॉप प्लेट है। इसकी हाइट भी अपनी सुविधा नुसार बदली जा सकती और चार्ज में बेक लाइट के साथ यह 2 महीने तक साथ निभाता है।।  कीमत -लगभग 15000₹( amazon.com)

मैडिटेशन बैंड

अगर आप अपने पापा को रोज के तनाव से वाकई दूर रखना चाहते हैं तो यह स्मार्ट बैंड मदद करेगा ।इसकी बैट्री लगातार 5 घंटे तक काम कर सकती है यह एक app से कनेक्ट होता और यह  यूज़र का अलग अलग डाटा कलेक्ट सकती है। कीमत- लगभग 10000₹
     (Choosemuse.com)

सेलफोन सेनेटाइजरफ

फ़ोनshop 3 उन डेदस के लिए हे जो अपने फोन को हमेशा साफ सूत्रा और ताजा रखना पसंद करते हैं। युवी लाइट से यह केस 99.99 फीसदी बेक्टेरिया  नष्ट कर देता है ।कोई भी फोन स्मार्टफ़ोनइसमे फिट हो सकता है और आप क्रेडिट कार्ड चाबी भी रख सकते हैं।।  कीमत-4200(amazon.com)


लेदर हेडफोन्स

Mh 40 लेदर ओवरी ईयर हेडफोन का उपयोग तो डेस करेंगे ही। यहां टेक्निकल मटेरिईएल से बने है।बाहर की बॉडी स्टिलनेस स्टील की है।
मास्टर एंड डायनामिक के यह हेडफोन्स बैकग्राउंड नॉइज़ को ब्लॉक करके क्रिस्टल क्लियर साउंड देते है। कीमत-58000₹  (amazon.com)

Digital paper. 

इस तोहफे से पेपर की ज़रूरत खत्म हो जाएगी,खास्टोर पर उन डैडस की जो आज भी टाएप करने से ज्यादा लिखना पसंद करते है।सोनी का यह प्रोडक्ट बेहद पतला है बिल्कुल पेपर के  समान ।एक एप के जरिए नोट्स कही भी ट्रांसफर कर सकते है। 
कीमत- 15000₹  (amazon.com) 

Post a Comment

0 Comments