Best book for indian constitution in hindi..
क्या दोस्तो आपको भी मेरी तरह नई -नई
बुक्स पढ़ने का शोख है ? क्या आप भी लॉ और संविधान से रिलेटेड कोई बेस्ट बुक ढूंढ रहे तो आप सही जगह आये है।
गाइस आज के इस लेख में हम जानेंगे संविधान के लिए बेस्ट बुक बारे में ।दोस्तो कॉन्स्टिट्यूशन एक ऐसा विषय है जिसे पूरी तरह समझने के लिए कोई बुक पर्याप्त नही है पर अगर सही बुक और बेस्ट विज़न हो तो ये इतना भी कठिन नही है।
मुझे इस विषय मे खास रुचि है और में इस से रिलेटेड कई सारी बुक्स पढ़ता रहता हूं , और इस कारण मुझे इसमे रुचि पैदा होती गई और मैं समय-समय पर इस से रिलेटेड जानकारिया देखता रहता हूं।
और आज में इस लेख में आपसे इस विषय से सम्बद्ध जानकारी शेयर करूँगा की आपको कोनसी बुक पढ़नी चाइए-
तो गाइस Let's start this artical.
Dosto आज बाजार में इस विषय से रिलेटेड कई सारी किताबे उपलब्ध है,पर मेरे हिसाब से जो बुक मुझे बहुत बढ़िया लगी वो है "हमारा संविधान BY सुभाष कश्यप" ।
----
----
![]() |
हमारा संविधान |
आपमे से बहुत ने इस बुक के बारे में सुन रखा होगा ये बुक कॉन्स्टिट्यूशन के बेगिनर्स के लिए बहुत काम की है, तो आप इस बुक आज ही खरीदिए और आज ही पढ़ना शुरु कीजिए।
इस बुक में कॉन्स्टिट्यूशन के टॉपिक को बहुत आसान भाषा मे समझाया गया है यह बुक हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में उपलब्ध है। तो आप इसको पढ़के संविधान विषय मे अपना बेस बहुत अच्छी तरह से बना सकते है।
" दोस्तो आज का ये लेख कैसा लगा ? मुझे कमेंट लिख कर ज़रूर बताये और आप मेरे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते है क्योंकि में इसपर टेक और कई सारे टॉपिक पर पोस्ट लिखता रहता हूं।"
1 Comments
Good statement for beginners
ReplyDelete